गुरुवार, 12 नवंबर 2009

ब्लूलाइन






दिल्ली की सड़कों पर लहराते हुए,



रुकते हुए, रुकते-रुकते चलते हुए,



ये आगे बढती है।



लोगआंखों में ख्वाब सजाकर आगे बढ़ते हैं,



ये ख्वाबों से भी दो कदम आगे बढती है,



लोगों पर चढ़ती है।



लक्ष्मण ने एक रेखा खिंची थी,



सीता को बचाने के लिए,



ये लाइन है लोगों को लाने के लिए,



ले जाने के लिए'



और कभी-कभी राम से मिलाने के लिए,



क्योंकि......



जो जान बचाने के लिए थी,



लक्ष्मण लाइन थी।



ये जान लेती है,



ये ब्लू लाइन है।






characters-lady imperious

hi friends, frm today onwards i m going to start a series of personal opinions on different individuals from our batch (2008-10).
so, let's begin.
the first individual that i m going to talk about is the one whom i interacted first here at the department.
it was 16th of july 2008-the day of councelling. amidst the pattering of rain,a bunch of young faces was siiting inside a hall. with the prospect of being anointed a media student all set to become a reality, the would-be menbers of BHU mass comm family were all involved in an intense chirping. soon, a set of papers was brought on with the 'man in red'( one of the department official, guess who it could be)asking for a quick completion of all these formalities(admission in this part of the world is one of the most cumbersome activities as it involves the filling-ups of at least ten different forms and then standing at the tip of yor toes for hours while submitting fees at jampacked counters)
well, it was during this act of filling-up of admission form that i received sm word of advice from this wonderful human being (i was grappling with some of the clauses mentioned in the form when she-yes she is a girl-extended the much-needed verbal wisdom).
cut to november 2009. it's almost one year and 4 months sicee we have been here at the department.
and the girl is now an apple of everyone's eyes.
she and her scooty(which she rides with elan and of course with the blue-eyed kancha frm hilly lands of kaathmandu sitting behind) is now an integral part of departmental folklore.
a strict disciplinarian,her strong 'stands' serve as the inspiration for lesser willed mortals.
guess who is she?
by now, most of you must have figured her out.
if not, let me dispell the suspense.
the name is shilpa- shilpa rai.
shilpa comes to me as someone with well-defined grace and strong beliefs in her decisions. never have i seen her wilting under pressure of any kind-internal and external included. her pasona is akin to the revolutionary path of sun. like sun, she functiones well within her properly marked out territories of dignity and self-control.
she never appears wishy-washy. like the energy-emanating sun, she is always assured of actions she undertake, never shy of letting an individual know if he/she is going wrong. she is a point-blank talker and i must say because of this she sometimes have to face ego-tiffs with other individuals(as in today's world we are so adept at hearing everything goody-goodies that an objective comment is always taken up as an insult).
at times, she is dubbed arrogant too (here i must mention, only a person who is not familiar with various facets of her life can 'dubb' her so). but, spend some quality time with her and you come to know about her humility and down-to-earth approach to the life.
an avid fan of swish ace roger federer, she is someone with a bagful of love and affection for ground issues. talk to her and the first impression you get is that she is against glitz and glamour of all forms and is sensitive to the social and economical discriminations some certain sections of society are forced to undergo. for me, it is her this 'imperious gaze' (directed at the dazzles of modern day india) that stands out and makes her one of the most endearing characters.
3 cheers for shilpa!

बुधवार, 11 नवंबर 2009

बिभाग मेरी नज़र में

सोचता हूँ दो वर्षो में क्या खोया क्या पाया,

बिभाग का आशीष पाया, मन का विनीत खोया

कभी मन पाएल की झंकार कर हँसता है ,

कभी मृग मन कस्तूरी की खोज में तडपता है ,

कभी लगता है की मुरली की मधुर तान कान में रस घोलती है ,

तो कभी गुरूजी की क्रोध मन पट पर अमित छाप छोड़ती है ,

बिभाग में रीती नीति की बात करना बेमानी है ,

आकांक्षा की दरिया में बहते रहने की ही कहानी है ,

जीवन का संगीत छोड़ अब संगीता भी घर चली,

आलोकित करने को आतुर अलोक भी कही दूर चला ,

श्री अपने स्नेह मुख से सब पर प्रेम की shrabani वर्षा करती है ,

रघु कुल के राघव की तो बात निराली ,

जीवन के अरुण को केसव बन सबको बतलाते ,

सत्य के वेदी पर अंकित दो शब्द लव और desire हम सबको डराती है ,

सास्वत शिला खंडो से हेम पिघलती जाती है ,

दो बर्षो की तपस्या से भी अभी शिल्प ज्ञान का आभाव ,

रेपोर्टिंग रईटिंग का तो बहुत बुरा हाल है,

राजनाथ से प्राथना है सबका दिल आज़म करे

सबके दिलों के भीतर प्रेम की शमा जलाये

बहुत हो गई विभाग चालीसा अब तो भइया सबको सायो नारा ।



खामोशी...



खामोशियाँ भी बोलती हैं,


हाँ, मैंने सुना है,


अपने अकेलेपन में,


किसी गरीब की आंखों में झाँककर तो देखो,


कुछ न कहकर भी सब कुछ कह देती हैं,


अभावों से भरा जीवन उसका,


शायद शब्दों का भी अभाव,


तभी तो उनकी आँखें ही बोलती हैं,


होठों से तो निकलती है सिर्फ़ चीख,


जिसकी गूँज शायद ही कोई सुनता है,


कोई कैसे चीख सकता है खाली पेट,


इसलिए शायद ये खामोश रहते हैं।








'विरोधाभास'




भोर हुई,



वो देखो चाँद छिपने लगा,



कैसा विरोधाभास प्रकृति का,



एक कृति में।



अक्सर ऐसे विरोधाभास,



मिल जाते हैं आस-पास,



ख़ुद को अहिंसा का पुजारी बताने वाले नेताजी,



अपने ही वोटरों का लहू पीते हैं शौक से,



और जो बनते हैं शरीफों के सरताज,



उन्हीं के इशारे पर होते हैं दंगा फसाद,



कहाँ तक कोई विरोधाभास की व्याख्या करे,



एक लेखक जिसको शब्द नहीं मिले,



लिख दी एक कविता,



शीर्षक 'विरोधाभास'

अरमान

फ़िर एक दिन इन आसुओं की सौगात आई थी
इस महकते आँगन में मेरे अरमानो की लाश आई थी
था इंतज़ार उस साथी का जिसने अमृत पास रखी थी
पर मुझे क्या पता वो भी आसुओं की बारिस में लहू -लुहान थी


साँसे टूट रही थी सपने यूँ ही बिखर रहे थे
इंतज़ार में ये आँखें आसुओं की बारिस कर रहे थे
आँगन में मेरे सिर्फ़ खून ही खून तैर रहे थे
फ़िर भी राह में उसकी मेरे अरमान जाग रहे थे


थम गई बारिस बह गए मेरे सारे सपने
आँगन में उसी लगे फ़िर से फूल महकने
पर ना मैं था ना थे मेरे कोई अरमान
इस पेड से फूल न तोड़ना
यंहा कब्र में सो रहा है एक इंसान

बीते पल



कुछ तो बात थी उन राहों की
कुछ तो साथ थी उन बाँहों की
कुछ तो महक थी उन सासों की
आज भी चले आते हैं याद उन दिनों की
किसी के चाहत में ख़ुद को भुलाना
कुछ उसकी सुनना, कुछ अपनी सुनाना
कैसे भुला दें हम वो बिता हुआ जमाना
बहुत मुश्किल है उन यादों को मिटाना
एक चाहत थी उन रातों में
एक जादू था उन बातो में
एक सपना था उन आखों में
संजोय रखें हैं उन पलों को दिल में
आज के साथ से , रोज की बात से
कुछ रुके हुए पल से, ख्वाबों की दुनिया से
एक कसक सी होती है दिल में उन
बीते पलों की यादों से


मुरलीधर............

मंगलवार, 10 नवंबर 2009

Aapke Liye !!

ऐसा नहीं कहते की उनका ख्याल दिल से भुला देंगे,
की उनको अपने जन्नत की दुनिया से मिटा देंगे,
पर आप इतने प्यारे है की,
आप के लिए भी दिल में जगह बना लेंगे
भले ही बातों को न कह सके हम,
लेकिन उनके प्यार के साथ अपनी बातों को भी धडकनों में समां लेंगे
कभी हँसा देंगे कभी रुला देंगे
भले ही प्यार का वादा न कर सके आपसे
लेकिन आपको यादों की बारिश में जरुर भीगा देंगे|
आपकी कसक बेचैनियों का इल्म है हमें
गम को मिटा न सके तो चेहरे पर मुस्कान जगा देंगे
कल दूर होकर भी आपके यदून की माला सजा लेंगे
प्यार जाता  न सके तो यादें ही लुटा देंगे|
प्रस्तुतकर्ता :- कस्तूरी सरकार

सोमवार, 9 नवंबर 2009

ठूंठ....






ये हरे-भरे पेड़ ,



हरे हैं इसलिए,



क्योंकि हर साल,



ये अपने पुराने पत्ते गिरा देते हैं,



और जो नही गिरा पाते,



वो ठूंठ बनकर रह जाते हैं।



मनुष्य भी अक्सर प्रेम करता है,



पुरानी चीज़ों से,



भई कुछ तो नया लो,



हो सकता है शुरुआत,



न हो उतनी अच्छी



पर एक दिन बात बनती ही है,



वरना शेष बचता है,



मनुष्य के जीवन में भी,



सिर्फ़ ठूंठ............

रविवार, 8 नवंबर 2009

he who lives to tell a tale

Couple of days ago, i met someone(can't disclose his identity) who claimed to have seen the ghost in situ. Many years ago during his schooldays he had this experience. On a chilly winter night when everybody was asleep he, along with his room mate was busy burning midnight oil. As the clock struck 1 am, they heard a knock followed by some strange noises on the door. Puzzled, as one would be at the hearing of a knock at 1, his friend climbed out of the bed and unbolted the door.Imagine----------------what would have happened?The boy having been unable to figure out the source of the sound, came out of the room while his friend remained engulfed with studies. one-two-three...................... and five minutes sauntered by. Now' mr. studious' all of the sudden realized that his bunny, who was with him couple of minutes ago and had gone out of the room to see what made someone knock at the door at this point of night, had not been back. Unable to understand the sudden disappearance of his friend, he began to grew in agony and finally stepped out of the room..................................................What he saw was horrible, his friend lying unconscious and a gigantic figure standing beside him. benumbed, he shrieked with all his energy and a moment later, he too fainted............................................................When he finally came round, he saw himself lying amidst hundred of deformed bodies- all seemed to have been brutally mutilated by some hard-pointed weapons. Before he could come up with another full-fledged sky-breaching shriek, he saw the same gigantic figure approaching towards him with a hard-pointed club. He wanted to shout with all his force, but he ended with only a tame whimper. slowly and menacingly the astronomical figure reached his side, halted and gave him a piercing look. He again made one final attempt to scream, only to finish whimpering again.The big figure waved the club in air and slowly began to bring it down to strike him dead at his braw. He, unable to produce any life-saving effort, closed his eyes and resigned himself to fate. He felt club approaching his forehead and as he clutched his teeth in trepidation...........................................Well it did n't strike as his 'unconscious' friend stirred his body to wake him up. he was only dreaming......................................................

गुरुवार, 5 नवंबर 2009

MY LIFE !!

My life was an empty vessel
and it made much noise,
I was trapped in a castle,
and it chocked my voice.
unfortunately muffling my desires,
for so many years to come,
I uphold the fire
by keeping myself mum.
Future had in store
something for my life
there was a shrieking uproar,
like flesh being pierced by knife.
A pigmy rebellion broke out
inside my tiny heart,
it called me and shouted
its high time to start.
I broke the shackles of tranquility,
and the eclipse was over
I moved to rescue the dignity
but in vain only as a rover.
Many a time in meddlesome
You have to fall down
crisis coerces ideas to come
how to reach the crown.
I am coming my dear!
come open the gate
I have no more fear,
& I am ready to change my fate.

presenter:- Kasturi Sarkar

कुछ सपने... कुछ हकीक़त

कुछ सपने सिर्फ़ टूटने का लिए होते हैं। पर क्या करें! आँखें हैं तो सपने तो देखेंगी ही। अब......इस डर से कम से कम मैं तो अपनी आंखों को सपने देखने से मना नही कर सकता। अरे दोस्त... इतना तो सोचिये हम सपने में ही क्या क्या नही पा लेते। अच्छा छोड़िये, माना कि नींद में आने वाले सपनों पर आपका बस नहीं चलता, जागती आंखों से भी तो आप ख्वाब देख सकते हैं। फिर देखिये न वो सपना....जो आपके लिए सपना ही रह गया।

ज़िन्दगी भी तो एक ख्वाब ही है...इस देश के करोड़ों लोगों के लिए, जो पल पल घुट-घुट कर मर रहे हैं। वो भी सपना ही देखते हैं..दो जून की रोटी का, तन पर कपड़े का और सर पर एक ऐसी छत का जिससे बरसात का पानी न टपकता हो। सपना देखते हैं वो, अपने बच्चों की अच्छी परवरिश का, उनके अच्छे भविष्य का...

सपना ही तो देखती हैं इस देश की लाखों बच्चियां....पहले तो इस दुनिया में आने का, क्योंकि लाखों बच्चियाँ तो इस देश की ज़मीन पर कदम ही नहीं रख पाती। क्या करें बेचारी ......इस देश के लोग देवी की पूजा कर सकते हैं, उसे अपनी बेटी नहीं बना सकते। सपना ही तो देखती हैं यहाँ की लाखों बच्चियां....अपने भाईयों के साथ स्कूल जाने का, उनके साथ खेलने का, खुश होने का...पर क्या करें...चौका भी तो संभालना पड़ता है, गुड़ियों से खेलने की उम्र में। अन्नपूर्णा जो ठहरीं... इतना कर्तव्य तो निभाना ही पड़ता है।

सपना ही तो देखती हैं इस देश की लड़कियां और औरतें.... रात को काम के बाद सुरक्षित घर पहुँचने का, कहीं भी अकेले आने जाने का, बराबरी का, ख़ुद पर हुए जुल्म के ख़िलाफ़ आवाज उठाने का...कुल मिलाकर मां होते हुए भी मां होने का....

चलो यार, अभी कुछ देर बाद इसमे और लोगों के सपने जोडूंगा, फिलहाल तो चलता हूँ। क्या कहा?..कहाँ?... अरे भाई! सपने देखने!!!

रविवार, 1 नवंबर 2009

just a passing thought :)

WHAT LIES BENEATH THE MATTRESS....

As a child,I had always seen my mother selecting the big and beautiful polythene-bags and putting them under the mattress.It was as if "come what may,nothing should happen to those 'holy' sheets of polythene".

From where did mankind actually inculcate this bizarre habit?Well, that is the million dollar question.I have no qualms in admitting that even I tend to consider the space under my mattress as the safest place on earth for those bags.Moreover, I derive some kind of a morbid pleasure when I refuse to share my bags with others.I know this is bizarre.But then, I am just so possessive about them that I am afraid to part with them.

Now the scientists are telling us that these polythene-bags contribute a hell lot towards polluting the environment and disturbing the ecological balance.As a result, there is a worldwide ban on them now.This ban is yet to become completely functional in our country...I thank heavens for that!!!!

If this ban comes into being in all parts of India, what will happen to the scores of polythene-bags lying patiently under my mattress?No, I will not let them die a silent death.So I request the Indian government not to pay heed to whatever these headless scientists have to say!!!Or less come up with an alternative solution...but please please please don't impose a BAN on them for God's sake....

PAYEL

एक ग़ज़ल....मेरा शहर....




हिन्दुस्तान के सैकड़ों छोटे शहरों की तरह ही है वो शहर। एक शहर, जिसे गोमती नदी दो बराबर हिस्सों में बांटती है। एक शहर, जो हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। एक शहर, जहाँ मैं पला-बढ़ा, जवान हुआ। एक शहर, जिसने मुझे प्यार दिया, जिसे मैंने प्यार किया। एक शहर, जो मेरी जन्मभूमि न होते हुए भी अपनेपन का एहसास देता है। एक शहर, जिसे हम कभी शिराज-ए-हिंद कहते थे। एक शहर, जिसे हम आज जौनपुर कहते हैं।
इसी जिंदादिल शहर के लिए मेरी छोटी सी भेंट.......

वो गलियां, वो कूचे, वो डगर देखने।
कभी आना तुम मेरा शहर देखने।

यादें जो हैं जिंदा मेरी धडकनों में,
उन्ही यादों को बस एक नज़र देखने। कभी आना तुम...

अंगडाई सुबह की, मस्ती शाम की,
हँसी है कितनी वहाँ दोपहर देखने। कभी आना तुम...

दास्ताँ है सिफर से शिखर तक की ये,
रहा फिर भी अधूरा वो सफर देखने। कभी आना तुम...

न हिंदू, न मुस्लिम हैं हिन्दुस्तानी यहाँ,
मोहब्बत की राह के हमसफ़र देखने। कभी आना तुम...

एक दरिया यहाँ शहर के बीचों-बीच,
गोमती की उठती-गिरती लहर देखने। कभी आना तुम...

तेरी राहों में फूल बिछाएगा 'विनीत',
जब भी आओगे तुम उसका घर देखने। कभी आना तुम...

विनीत कुमार सिंह

अब और कितने दिन.....

सीढियों के किनारे जब सूनापन दिखता है , तब अचानक से मन में सिहरन सी उठ आती है । एक ऐसा एहसास जिसे शब्दों में बयां करना शायद मेरे लिए संभव नही। हर गुजरता हुआ पल खुबसूरत होते हुए हमे कुछ ऐसे अनमोल यादें देता जा रहा है जिसे संभाल कर रखने का दिल करता है। --अमित