गुरुवार, 30 सितंबर 2010

Tendulkar all set to score half century of centuries

Come October the first and the cricketing world will witness the start of another edition of test cricket’s marquee rivalry between two of the world’s best teams – India, the current world number one and Australia, the former numero one . While the cricketing world will be expecting another epic and intense battle between two of these formidable sides, all eyes will also be glued to India’s favorite cricketing son Sachin Tendulkar who is on the verge of reaching another milestone.
Tendulkar has so far scored 48 hundreds in tests – a world record. The upcoming series is therefore a perfect platform for the master batsman to take the tally of his hundred to 50. That, he has the opportunity to achieve this unprecedented feat before his home crowds makes it a much-anticipated and highly craved for wish among his fans.
Toppling records and achieving unprecedented cricketing highs have been nothing new to Tendulkar. Ever since he made his debut as a blue-eyed 16 year old teenager against Pakistan in the winter of 1989, Tendulkar has achieved many of cricket’s ‘firsts’. He has most number of ODI and test runs and centuries. He is the most capped player in test matches. He has been man of the match and man of the series on more occasion than anybody else in ODI cricket. The list of achievement is almost endless.
The stage is therefore all but set for the little genius from Mumbai to score his 50th test hundred during the course of the coming series. Tendulkar has been in prime from of late and has slammed 5 centuries in 7 test matches in the current year. The fact that Tendulkar has scored most number of his test hundreds against mighty Aussies (10) - a testament of his ability to excel against the best opposition- can only be seen as a good omen for the accomplishment of the milestone.
Let’s keep our fingers crossed and wait for the start of the series. Who knows if we get to watch him score one of these two hundreds on the very first day?

मंगलवार, 14 सितंबर 2010

याद आती है बिरला की वो गलियाँ

सुना था डेल्ही दिल वालो की है, दिली की चौड़ी सड़के मुझे तो रास नहीं आई। सोचता रहा भला ये स्थिति क्यों आई। काफी सोच बिचार कर जिन्दगी के वोए दो साल बार बार याद आ रही है। अब आप पूछेंगे की भला जिन्दगी के कौन से दो साल है जिसके बारे में मै बात कार रहा हूँ। तो मै आपको बता दूं की मै बनारस मेबिताए उन हसीं दो सालो की बात कर रहा हूँ जो मैंने बिरला हॉस्टल में बिताएँ। अब आप कहेंगे की भला बिरला और बनारस में ऐसा क्या था जो डेल्ही के क्नौघ्त प्लेस में नहीं है। और वैसे भी हर सहर की अपनी खासिअत होती है.तो बाखुदार यह बता दूं की जो मजा जो निश्चल प्यार उन तंग गलियों में था जो प्यार की दरिया गंगा बहाती है वोह डेल्ही की यमुना में कहाँ है यहाँ तो सडको के साथ दिल भी लोगो के सख्त है। यहाँ तो वीनित की तरह सपने देखने वाले है पर उसमे उसके तरह निश्चलता नहीं है बल्कि कुटिलता है, मुरली तरह लोग तुनक मिजाज है पर उसमे भी द्वेष राग है। और न जाने ऐसी ही कितनी बाते है जिसे लिखना सुरु करू तो समय और ब्लॉग दोनों कम पद जायेगा । बस एक लाइन में कहूँगा की तीनो लोक में प्यारी कशी और प्यारे वोह सब जिनका नाम मै ने नहीं लिखा पर दिल के कागज पर लिखा है।

शुक्रवार, 3 सितंबर 2010

one has to always move ahead in life!!

it has been almost 4 months we all left that campus ....the campus which gave us a different style of living....different art of talking....different attributes of doing things....smashed us wid different kind of people.....some extremely good, some bad, some unique and some frustrating....it's said that nothing is perfect in the world but for me personally it was a wholesome experience........an experience that gave me evey lesson i ought to learn at this stage of my life..........i really wud like to thank all those people who some or the other way helped me get some best and worst experiences of my life......i know every body including me r missing those fantastic days of begari...film viewing....making assignments.....birthday treats.....chai- samosa party and quote-unquote meetings........preparations for events.......partying........wandering on ghats....n offcourse i missed one............. the important one.......hostel........u ppl had extremely enjoying experience wid ur hostel too.....everyone learnt somethng....i know many of u ppl r disaapointed at ur status but ppl i can only say one thing....there are no mistakes in life..there r only lessons n experiences.......
live life fullest n never say i quit...........ruk ruk rukna na jhuk jhuk jhukna hai chalna hai chalte jana hai har ek baji ko puri himmat se jeet ke humko dikhana hai.....
move ahead in life....luv u all .......tk cr

बुधवार, 1 सितंबर 2010

Everything is Fine...

आज न जाने क्यूँ, अचानक से ब्लॉग पोस्ट करने का ख्याल आया. मैं तो इस ब्लॉग के लिए लिखना ही भूल गया था. और भी बहुत कुछ भूल गया हूँ दोस्तों, अब पहले जैसी मस्ती नहीं रही, ना ही वैसी बेफिक्री. ठीक है हर आदमी की ज़िन्दगी एक जैसी नहीं रहती पर सब कुछ इतना अचानक भी तो नहीं होना चाहिए न. ये क्या बात हुई की किसी को अचानक जन्नत से बाहर फ़ेंक दिया. 

दिल्ली में वक़्त अच्छा ही बीत रहा है. काफी दोस्त बन गए हैं, बहुत से पुराने दोस्त भी मिल गए हैं. ये सभी लोग निहायत ही अच्छे हैं. लेकिन लाख टके का सवाल ये है कि मैं वैसा ही हूँ क्या जैसा पहले था? शायद नहीं. अब इसकी चिंता नहीं होती कि मेस चलेगा कि नहीं, बल्कि इस बात की चिंता होती है कि चावल का रेट क्या है और दाल कितनी महँगी हो गयी है. अब तो वो दिन आने से रहे जब वीटी पर चाय की चुस्कियां ली जाती थी. 

तुम लोग भी कह रहे होगे कि साला जब से शुरू हुआ है रोये ही जा रहा है. यार, सच कह रहा हूँ, बड़ी तकलीफ होती है. जबसे यहाँ आया हूँ बस बनारस, बिरला हॉस्टल और बीएचयू की याद आ रही है. साला घर की उतनी याद नहीं आती. तुम सब भी महसूस कर रहे होगे. लेकिन एक बात तो है,मज़ा आ जाता है पुरानी बातें सोचकर. अमित ने पूरे दो साल मेरा असाईनमेंट टाइप किया, हर असाईनमेंट, और साला जिस चीज़ से भागता था वही करना पड़ रहा है. हाँ यार, दिन भर में करीब ३००० शब्द टाइप करने पड़ते हैं.

अब बाकी हाल-चाल बाद में. नींद आ रही है अब सोने जा रहा हूँ. बाकी सब तो ठीक है लेकिन कल सुबह ऑफिस भी जाना है. कोई क्लास तो है नहीं कि लेट हो जाओ तो चुपचाप जाकर बैठ जाओ. वैसे यहाँ भी कई बार लेट हो चूका हूँ पर बॉस भी मस्त मिले हैं, कुछ पूछते ही नहीं. बस मुस्कुरा कर गुड मोर्निंग कह दो, सब ठीक.